उत्तराखंड
Big Breaking: धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर सचिवालय में आज धामी सरकार की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। वहीं, आज इस कैबिनेट बैठक में यशपाल आर्य के इस्तीफे के बाद एक मंत्री की कुर्सी खाली रहेगी। ऐसे में मुख्यमंत्री ही अब इन विभागों को देखेंगे। बताया जा रहा है कि सुबह 11.45 बजे यह कैबिनेट मीटिंग शुरू होगी। इस बैठक में उपनल कर्मियों के मानदेय, पुलिस ग्रेड पे और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित कई फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि पुलिस ग्रेड पे मामले में कैबिनेट में रिपोर्ट रखी जा सकती है हालांकि आज इसको लेकर कोई फैसला होगा इसकी संभावना कम है।
बता दें कि उपनल कर्मी मानदेय सम्बंधित फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मंत्री हरक सिंह और गणेश जोशी दोनों पिछली कैबिनेट बैठक में इस फैसले को लेकर खासे नाराज थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आज की कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों की मांग के अनुरूप गोल्डन कार्ड की सुविधाएं अनुमन्य करने, आयुष्मान कार्ड अन्तर्गत व्यवहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु प्रस्ताव , प्रदेश के चिकित्सालयों में फ्री औषधि उपलब्ध कराने सम्बंधित प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं। जिसपर आज मुहर लग सकती है।
गौरतलब है कि आज की धामी मंत्रिमंडल की इस महत्वपूर्ण बैठक में एक मंत्री यशपाल आर्य कम होंगे।
जो कि बीते दिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं। अब परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी जैसे छह प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी अब स्वयं मुख्यमंत्री संभालेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें