उत्तराखंड
सौगात: सीएम धामी ने किच्छा को दी 104.93 करोड़ की सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं…
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास समय कम है ऐसे में सीएम धामी लगातार जनता को सौगात दे रहे हैं। बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने आज किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 104.93 करोड़ की लागत से 8 योजनाओं का लोकार्पण और 15 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह व यतीश्वरनन्द भी मौजूद रहे।
सीएम ने की ये घोषणाएं
- खुरपिया के एक हजार एकड़ पर उद्योग स्थापित किये जायेंगे।
- पराग फार्म में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
- किच्छा के राजकीय हाईस्कूल का उच्चीकरण कर इंटरमीडिएट बनाया जाएगा।
- किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा।
- खुरपिया फार्म में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शीघ्र कराया जाएगापन्तनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम शीघ्र शुरू होगा।
- किच्छा विधानसभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर हॉट मिक्स सीसी मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
- धोरा डाम की समस्या को हल किया जाएगा।
- किच्छा में सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम और गौशाला के लिए 5 एकड़ भूमि दी जाएगी।
वहीं कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश आज चौमुखी विकास कर रहा है। आज उनकी सरकार को 103 दिन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा डिसीजन लिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। सभी वर्गों के लिए राहत पैकेज दिया गया।उन्होंने कहा कैबिनेट ने कई सारे फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार फैसले ले रही है। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
