उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा में BJP विधायक की बहू की मौत, मचा कोहराम…
रुद्रपुर: उत्तराखंड में बारिश जहां कहर बरसा रही है। हर ओर त्राहिमाम मचा हुआ है इस बीच बड़ी खबर रुद्रपुर से आ रही है। यहां बारिश के कहर के बीच उत्तर प्रदेश के देवरिया की रामपुर कारखाना सीट से भाजपा के विधायक कमलेश शुक्ल की छोटी बहू की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित उनके आवास पर हुआ है। हादसे की सूचना से विधायक के घर मे कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही विधायक अपने बड़े बेटे संजीव शुक्ल के साथ उत्तराखंड आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक कमलेश शुक्ल का उत्तराखंड के रुद्रपुर में फार्महाउस है। वहां भी भारी बारिश के कारण इस समय बाढ़ के हालत हैं। ऐसे में सोमवार की रात बाढ़ का पानी विधायक के आवास में भी घुस गया। इस बीच जब घर में मौजूद विधायक की छोटी बहू कंचन शुक्ल (35) पत्नी अनूप शुक्ल ने नौकर से इन्वर्टर का तार निकालने के लिए कहा तो नौकर तार नहीं निकाल पाया।इस पर कंचन खुद तार निकलने चली गई। लेकिन इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना आनन फानन में देवरिया में मौजूद विधायक कमलेश शुक्ल को दी गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सभी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। वहीं हादसे की सूचना से बड़ी संख्या में प्रशंसक विधायक के आवास में पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
