पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला से दर्दनाक हादसे की खबर आ गई है। यहां जुम्मा जा रही एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। कार में कुल दो लोग सवार थे। चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। कार सवार दूसरे शख्स को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार धारचूला से जुम्मा जा रही थी. राथी रोड में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई। दोनों शवों का धारचूला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतक की पहचान चालक जितेंद्र धामी (26 वर्ष), नरेंद्र सिंह (25 वर्ष) निवासी जुम्मा के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि बरसात के बाद से बॉर्डर के रास्ते बुरी तरह खस्ताहाल हैं। इस कारण इन मार्गों में हादसों का खतरा बना हुआ है। धारचूला से जुम्मा को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं। मगर अभी तक इस सड़क के हाल नहीं सुधरे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
