देहरादून
राहत: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार घर बैठे वोट दें सकेंगे मतदाता, मिलेगी ये सुविधा…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नज़दीक है। ऐसे में चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। और बुजुर्ग मतदाताओं को बड़ी राहत देने जा रहा है। पहली बार 80 साल से ऊपर और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए घर बैठे वोट देने का अधिकार देने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में शारीरिक रूप से कमजोर लोग घर बैठे पोस्टल बैलेट से वोट दे सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटरों को ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। साथ ही 80 साल से ऊपर और दिव्यांग लोगों को चुनाव आयोग घर जाकर बैलेट पोस्टल के जरिए वोट देने की सुविधा प्रदान करेगा, लेकिन इस विषय के लिए पहले से ही एक एप्लीकेशन चुनाव आयोग को देना होगा। गौरतलब है कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से वोटिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जा रही है। राज्य में कुल 11 647 बूथ बनाए गए हैं। 500 अतिरिक्त बूथ अतिरिक्त कोविड को देखते हुए बनाये गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त सौजन्या सिंह ने बताया कि इस बार वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटरों को ऑनलाइन तरीके से चुनाव में वोट से संबंधित तमाम जानकारियां दी जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

