पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड कोरोना अपडेटः इस जिलें में एक साथ मिले 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत…
पौड़ीः उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। रविवार को ढाई महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। एक ही दिन में 36 नए मरीज मिले हैं। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 19 नए मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में सात, देहरादून में पांच, हरिद्वार में दो, अल्मोड़ा में दो और यूएस नगर जिले में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मरीज हल्द्वानी के डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल शेरवुड स्कूल निवासी 70 वर्षीय मरीज को परिजनों ने 15 नवंबर को हल्द्वानी के सुशीला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनको बुखार और निमोनिया शिकायत थी। जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनके बाद मरीज को डीआरडीओ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था, वहीं पर उसका मरीज का इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी शेरवुड स्कूल में शिक्षिका है। सीएमओ जोशी का कहना है कि मृतक के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, सभी का को भी टेस्ट कराया जा रहा है। मृतक को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगे थे।
बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 44 हजार 219 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 176 हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। सभी को कोरोना से बचाव के उपाय अनिवार्य रूप से करने चाहिए। राज्य में रविवार को संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत पहुंच गई है। जो सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना तक अधिक है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से रविवार को केवल तीन हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 5300 के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई है। रविवार को 28 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें