उत्तराखंड
रिपोर्ट: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में नशे की गिरफ्त में महिलाएं, सामने आए चौकाने वाले आंकड़े…
देहरादून: उत्तराखंड में युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। प्रतिदिन नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। ऐसे में नशे को लेकर नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 4.6 फीसदी महिलाओं और 33.7 फीसदी पुरुषों ने तंबाकू सेवन की बात स्वीकारी है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी नशे की आदी हो रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर जिला महिलाओं के तंबाकू सेवन के मामले में सबसे ऊपर है। अल्मोड़ा जनपद में पुरुष तंबाकू सेवन करने में सबसे आगे हैं। रुद्रप्रयाग महिलाओं द्वारा तंबाकू सेवन के मामले में सबसे नीचे है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में 0.3% महिलाएं और 25.5 फ़ीसदी पुरुषों ने शराब का सेवन करने को लेकर हामी भरी है। देहरादून जनपद भी पुरुषों के तंबाकू सेवन के मामले में सबसे पीछे है। शराब पीने के लिहाज से भी पुरुषों में बागेश्वर जिला सबसे आगे है। महिलाओं में पौड़ी जनपद आगे है।
खास बात यह है कि इस मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू सेवन और शराब पीने दोनों ही लिहाज से ज्यादा लोग हैं। इन क्षेत्रों में लोग नशे से ज्यादा प्रभावित हैं।देहरादून जनपद भी पुरुषों के तंबाकू सेवन के मामले में सबसे पीछे है। शराब पीने के लिहाज से भी पुरुषों में बागेश्वर जिला सबसे आगे है। महिलाओं में पौड़ी जनपद आगे है। खास बात यह है कि इस मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू सेवन और शराब पीने दोनों ही लिहाज से ज्यादा लोग हैं। इन क्षेत्रों में लोग नशे से ज्यादा प्रभावित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel