देहरादून
Big News: देहरादून के एक होटल में मिले हरीश रावत और हरक सिंह, मचा राजनीतिक बवाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सियासत में हलचल तेज हो गई है। हरक सिंह रावत और हरीश रावत का भाईचारा सुर्खियों में है देहरादून के एक होटल में हरक सिंह रावत और हरीश रावत के पहुंचने से राजनीतिक बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनो नेता के बीच होटल में करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है ये सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि देहरादून में सचिवालय के करीब इस होटल में हरक सिंह रावत पहुंचे थे और उन्होंने कुछ समय होटल के एक कमरे में गुजारा। इसी बीच थोड़ी ही देर बाद इस होटल में हरीश रावत भी पहुंच गए। ऐसे में यह स्पष्ट तो हो गया कि एक ही होटल में इन दोनों दिग्गजों ने कुछ देर समय व्यतीत किया। लेकिन इस दौरान इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि चर्चाएं हैं कि इस होटल में हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई है।
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से हरीश रावत और हरक सिंह उत्तराखंड की राजनीति में हावी है। हरीश रावत के ट्वीट ने जहां तुफान मचाया तो वहीं हरक सिंह रावत की नाराजगी और इस्तीफे की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब नया सियासी तूफान इन दोनों ही नेताओं की मुलाकात की खबरों से मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


