उत्तराखंड
Big Breaking: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले की कार पलटी, यहां हुआ हादसा…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले में शामिल कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा डीडीहाट में जाने के दौरान हुई है। इस हादसे में ड्राइवर और कार सवार अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है। ये हादसा पिथौरागढ़ जिले में हुआ। हादसे का कारण सड़क पर अधिक पाला होना बताया जा रहा है। जिस कारण मंत्री बिशन सिंह चुफाल की एस्कॉर्ट में शामिल कार पलट गई। बता दें कि कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की कार भी हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में भी मंत्री धन सिंह रावत बाल-बाल बच गए थे।
आपको बता दें कि बिशन सिंह चुफाल के काफिले की गाड़ी इसी साल 15 अक्टूबर को भी हादसे का शिकार हुई थी। इस हादसे में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल बाल-बाल बचे थे। तब भी चुफाल पिथौरागढ़ जिले में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। तब पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की फ्लीट की एक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे में स्टाफ को हल्की चोटें आई थी। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही रुक गई। नहीं तो नीचे उफनती गोरीगंगा नदी बह रही थी और हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
