देहरादून
सीएम केजरीवाल आज दून के परेड ग्राउंड से भरेंगे हुंकार, नव परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत…
देहरादून: रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे के बाद आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं। सीएम केजरीवाल सोमवार दोपहर करीब 2 बजे परेड ग्राउंड से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए अरविंद केजरीवाल की दून में पहली जनसभा होगी। यह वही परेड ग्राउंड है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 4 दिसंबर फिर उसके बाद 16 दिसंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी रैली की थी। आज इसी मैदान पर केजरीवाल हुंकार भरेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले ‘नव परिवर्तन’ यात्रा की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। सीएम केजरीवाल पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को सम्मानित भी करेंगे। माना जा रहा है कि जनसभा में केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए पांचवीं गारंटी घोषणा भी कर सकते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी की नव परिवर्तन यात्रा प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। केजरीवाल की जनसभा को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल कि इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
