उत्तराखंड
तीसरी लहर की दस्तक! उत्तराखंड में कोरोना ने आज तोड़ा रिकॉर्ड, टिहरी सहित जानिए हर जिले का हाल…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में आज कोरोना ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा दो हज़ार पार पहुंच गया है। सबसे ज़्यादा केस देहरादून में मिल रहे हैं।
आंकड़ो की बात करें तो देहरादून में आज 325, नैनिताल में 233, हरिद्वार में 119 ,उधमसिंह नगर में 35, पौड़ी गढ़वाल में 21, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्तरकाशी में 10 और बागेश्वर में 10 मामले आए हैं। उधर, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली में पांच मामले आए हैं। इसके साथ ही आज 147 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले दो हजार के पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि देहरादून कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। आज 325 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में सक्रिय मामले 866 पहुंच गए हैं। वहीं नैनीताल 233 और हरिद्वार में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। नैनिताल में हाई कोर्ट में जज के संक्रमित मिलने और बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन सुनवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel