बिहार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम: ‘बुलेट पेन’ में युवा कलाकारों ने एक्टिंग का चलाया जादू, दर्शकों ने की खूब सराहना…
पटना: बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। किसी भी क्षेत्र में बिहार के लोगों ने अपना लोहा मनवाया है। अगर हम बात करें बॉलीवुड की तो बिहार के कलाकारों का डंका बजता रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और पंकज पांडे समेत कई कलाकारों ने बिहार का नाम रोशन किया है। अब इसी कड़ी में बिहार के युवा कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से पूरे देश में धूम मचा दी है।
बता दें कि बिहार के कलाकारों से सजी सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज ‘बुलेट पेन’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लयेर पर रिलीज होते ही धूम मचा दी है। अब तक इस सीरीज के मात्र 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं, फिर भी यह लोगों में खूब पसंद की जा रही है, दर्शकों को आगे के एपिसोड का इंतजार भी है। बिहारी कलाकारों के काम की हो रही तारीफ सीरीज के निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि ‘बुलेट पेन’ एक बिहारी लड़के अभय यादव की कहानी है। अभय सिस्टम की नाकामी के कारण धोखा खाता है और उससे तंग आकर बंदूक उठा लेता है। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार को ज्यादा से ज्यादा दिखाया गया है।
‘बुलेट पेन’ को बिहार के लोग तो खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही देश भर में इस सीरीज को देखा जा रहा है। इस सीरीज के निर्माता, लीड हीरो, हीरोइन और टेक्नीशियन बिहारी हैं, जिसका असर इसमें साफ नजर आ रहा है। इसलिए यह एक बेहतरीन वेब सीरीज साबित हो रही है, जिसे आप भी एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


