देश
Big Breaking: चुनाव आयोग ने इस राज्य में टाला चुनाव, अब 14 को नहीं 20 फरवरी को होगी वोटिंग…
चंड़ीगढ़ः पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया है। चुनाव आयोग ने पंजाब में एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अब 14 फरवरी की बजाए 20 फरवरी को होगा। चुनाव की तारीख को गुरु रविदास जयंती के मद्देनज़र आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान को एक हफ्ते के लिए टालने की अपील की थी। जिसे आयोग ने मान लिया है।
आपको बता दें कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को है. पंजाब में गुरु रविदास के अनुयायियों की अच्छी खासी तादाद है। गुरु रविदास के अनुयायी उनके दर्शन करने के लिए लाखों की तादाद में बनारस जाते हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों का मानना था कि रविदास जंयति की वजह से मतदान में लोगों की भागीदारी कम होगी। इसलिए पंजाब के सभी राजनीतिक दल चुनाव की तारीख को एक हफ्ता आगे बढ़ाने की अपील कर रहे थे। जिसे आयोग ने मान लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनज़र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को 6 दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि अब 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
