देहरादून
Big Breaking: देहरादून में अब जहां तहां खड़े किए वाहन तो झेलनी पड़ेगी भारी परेशानी, लग जाएगा क्लैम्प, जानिए नए नियम…
देहरादून: अगर आप कहीं भी गाड़ी खड़ देते हैं तो अब ऐसा बिल्कुल न करें वरना आपको भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। शासन ने अब नियमो का पालन कराने के लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। देहरादून में जहां तहां वाहन खड़े रहने वाले वाहन पर क्लैम्प लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ते को दी गई है। ये दस्ता रास्तों पर खड़े वाहनों को उसी जगह पर क्लैम्प लगाकर जाम कर देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून में जाम की समस्या आम हो गई है। पुलिस ट्रैफिक की हालत सुधारने के लिए लगातार अभियान चला रही है। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को सुधारने के लिए यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ते की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्हें सिर्फ चौराहों तक सीमित न रखते हुए ट्रैफिक के अन्य कार्यों में भी प्रैक्टिकल कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि महिलाओं की विशेष क्वालिटी जैसे सॉफ्ट स्पीकिंग और लोगों का महिलाओं से जल्दी न उलझना आदि का लाभ भी ट्रैफिक पुलिस को होगा। यहां आपको क्लैम्प के बारे में भी बताते हैं। इसे चौपाहिया गाड़ियों के पहियों में लगाया जाता है। इसके बाद गाड़ी ड्राइवर उस गाड़ी को चला नहीं सकता। इस तरह अब अगर देहरादून में नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया तो महिला पुलिसकर्मी आकर उस पर क्लैंप लगा देंगी। जिसके बाद वाहन छुड़ाने के लिए ट्रैफिक चालान भरना पड़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
