उत्तराखंड
JOBS: देशरक्षा के साथ पैसा कमाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और कैसे कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन…
देहरादून: अगर आप देश सेवा के साथ पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय तटरक्षक बल में बंपर भर्ती निकली है। इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोस्ट गार्ड एसी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2022 शाम 5 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा। जानिए कौन और कैसे कर सकता आवेदन…
इसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएश तक के युवाओं के लिए जनरल ड्यूटी (GD), जनरल ड्यूटी (पायलट / नेविगेटर), जनरल ड्यूटी (महिला / एसएसए), टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स), कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए) और लॉ एंट्री के पद पर भर्ती की जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1998 के बाद और 30 जून 2002 से पहले हुआ है, वे इस भर्ती के लिए निर्धारित समय में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- कॉमर्शियल पायलट सीपीएल एसएसए उम्मीदवार के पास फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.डिप्लोमा पूरा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके सिलेबस में फिजिक्स और मैथ्स के साथ डिप्लोमा में कुल 55% अंक होने चाहिए। आवेदन जमा करने पर महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा जारी या मान्य वर्तमान कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए।
- जनरल ड्यूटी जीडी/पायलट/नेविगेटर/महिला एसएसए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल या संस्थान से सभी सेमेस्टर या वर्ष में कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 12वीं (10+2 स्तर) परीक्षा या समकक्ष तक एक विषय के रूप में मैथ्स और फिजिक्स होना चाहिए।
- टेक्निकल मैकेनिकल – नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटलर्जी या डिजाइन या एरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
- टेक्निकल इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स – उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रुमेंटेशन, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
- लॉ एंट्री – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में डिग्री होनी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें