उत्तराखंड
उत्तराखंडः आज से 500 स्कूलों में शुरू होगी वर्चुअल क्लास, सीएम करेंगे शुभारंभ
UT– प्रदेश के 500 स्कूलों में आज से वर्चुअल क्लास शुरू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से इसका शुभारंभ करेंगे। इससे प्रदेश के एक लाख 90 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक पहले चरण में इस योजना से 500 और दूसरे चरण में 600 स्कूलों को जोड़ा जाएगा। इससे देहरादून में बैठकर पहाड़ के दूरदराज के स्कूलों की स्थिति को लाइव देखा जा सकेगा। इससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक वर्चुअल क्लासरूम नवीनतम तकनीक है। यह स्मार्ट क्लासरूम व आईसीटी लैब से आधुनिक है। इस क्लासरूम के जरिये बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्य से लाइव संपर्क कर वार्ता की जा सकेगी।
जिन स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं हैं उन विषयों की कक्षाएं भी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से नियमित रूप से संचालित की जा सकेंगी। शिक्षा मंत्री के मुताबिक इसके जरिये स्कूलों पर नजर रखी जा सकेगी। इससे दूरदराज के स्कूलों के शिक्षक बगैर अनुमति स्कूल से अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि देहरादून में इसके चार सेंट्रल स्टूडियो बनेंगे।
प्रदेश में जनपदवार वर्चुअल क्लासरूम
जनपद वर्चुअल क्लासरूम
अल्मोड़ा 52
बागेश्वर 10
चमोली 45
चंपावत 15
देहरादून 46
हरिद्वार 10
नैनीताल 61
पौड़ी 82
पिथौरागढ़ 40
रुद्रप्रयाग 21
टिहरी 52
ऊधमसिंह नगर 33
उत्तरकाशी 33
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

You must be logged in to post a comment Login