उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में आज दर्दनाक हादसों का काला दिन, एक की मौत, रजिस्ट्रार सहित कई लोग गंभीर घायल…
देहरादून: उत्तराखंड में गुरूवार का दिन दर्दनाक हादसों का काला दिन साबित हो रहा है। राज्य में इस वक्त तीन बड़े हादसो की खबर आ रही है। कहीं वाहनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है तो कहीं पर्यटकों का वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसों में एक की मौत हो गई है जबकि छः लोग घायल हो गए है। पिथौरागढ़ के बेरिनाग में मुनकट्रा के पास वैन और बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई है। हादसे में रजिस्ट्रार और कानूनगो घायल हो गए। तो वहीं श्रीनगर के एनआईटी गेट के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। वहीं नैनीताल में घूमने आए पर्यटकों की कार का ब्रेक फेल होने से डिवाडर से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए है।
पहली घटना पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर पुरानाथल मार्ग पर मुनकट्रा के पास हुई है। यहां वैन और बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई है। हादसे में रजिस्ट्रार और कानूनगो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान गंगोलीहाट में तैनात रजिस्ट्रार संतोष सिंह बोरा और कानूनगो देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह दोनों बाइक से गढतिर से गंगोलीहाट की तरफ जा रहे थे। तभी मारुती वैन संख्या UK 05 TA 2452 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दूसरी खबर श्रीनगर से है। यहां एनआईटी गेट के पास एक बाइक सीधे ट्रक से जा टकराई। जिसमें झारखंड निवासी एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, विलोचन लायक नाम का युवक अपनी बाइक से श्रीनगर आ रहा था। तभी वह ट्रक से टकरा गया।स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को लेकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना नैनीताल की है यहां नैनीताल घूमने आए मोहल्ला पट्टी मोड़ कांठ मुरादाबाद निवासी योगेंद्र कुमार व गौरव यादव अपनी पत्नी के साथ अपनी कार संख्या यूपी 20 ए जेड 8005 से नैनीताल घूमने आए थे। गुरुवार को नैनीताल से वापसी के दौरान कालाढूंगी रोड पर बजून क्षेत्र में अचानक उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इस बीच पर्यटकों की कार मुख्य बजून क्षेत्र में 100 मीटर पहले डिवाइडर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार चालक गौरव के सिर व उनकी पत्नी निशा यादव के कंधे में चोट आ गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे मंगोली पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल अयूब हुसैन द्वारा घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल ही कालाढूंगी उपचार के लिए भिजवा दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें