उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड में इस दिन से होगी दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परिक्षा, जानिए पूरी जानकारी…
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में चुनाव परिणाम के बाद समुह-ग के दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परिक्षा शुरू होने वाली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व्यापक तैयारियां कर रहा है। इन रिक्तियों के लिए अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर लिया है। कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक निर्धारित है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का अभी भी मौका है।
आपको बता दें कि राज्य के जिन अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था। उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित होंगी। ‘चुनाव आचार संहिता से पहले आयोग ने करीब 15 विभाग के रिक्त 23 सौ से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी। कुछ रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। इसमें पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1521, पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल, 272, पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य के 221, पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर के 93, गन्ना निरीक्षक के 78, विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 76, मत्स्य निरीक्षक के 28, राजकीय पर्यवेक्षक के 28, दुग्ध पर्यवेक्षक के नौ, पर्यवेक्षक (कैनिंग) के आठ, सहायक विकास अधिकारी के छह, बागान पर्यवेक्षक के चार, गार्डन ओवरसियर के एक, बीज परीक्षण सहायक के दो, फार्म पर्यवेक्षक के एक पद भर्ती होनी है।
इन पदों के लिए आवेदन का मौका
आयोग ने मत्स्य निरीक्षक पद के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी नौ मार्च तक आवेदन कर सकता है। गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है। अन्य विभाग के रिक्त पदों की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। दिसंबर व जनवरी में जिन रिक्तियों के आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं आचार संहिता के बाद पहले उन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। अप्रैल आखिरी तक सभी भर्ती परीक्षाओं को संपन्न करने की कोशिश की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें