उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात, जानिए…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनाव के बाद से बीजेपी में घमासान जारी है तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ( शुक्रवार) वाराणसी पहुंच जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में हुए चुनाव और बीजेपी में चल रहे घमासान को लेकर बात भी हुई है। उन्होंने नड्डा से चुनावी फीडबैक पर चर्चा की। मतगणना से पहले सीएम धामी के भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। अटकलो का बाजार गर्म है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने वाराणसी पहुंच कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और पार्टी व चुनाव संबंधी विषयों पर बातचीत की। इससे पहले भी सीएम धामी मुलाकात के लिए दिल्ली पार्टी हाईकमान के पास गए थे। तब नड्डा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। यह उनका दूसरा दिल्ली दौरा था। इससे पहले सीएम 17 फरवरी को दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की थी। इससे पहले सीएम खुद भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई नेताओं से मिल चुके हैं।अभी हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात भी सियासी गलियारों में चर्चा में रही है।
बताया जा रहा है कि मतदान के बाद पार्टी के कई प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए भितरघात के आरोपों की वजह से भाजपा नेतृत्व काफी असहज है। भाजपा 10 मार्च के बाद राजनीतिक हालातों पर पर अपनी पकड़ रखने के लिए शीर्ष नेता लगातार परस्पर मंथन कर रहे हैं। गौरतलब है कि धामी का उत्तर प्रदेश में पहला चुनावी दौरा है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे बीजेपी के मेगा रोड शो में धामी भी शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के अनुसार पीएम मोदी के अलावा वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह एक रोड शो में शामिल होंगे। सीएम धामी इस रोड शो में भी शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
