उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में हार के बाद सीएम धामी का दिल्ली दौरा, होगा बड़ा फैसला…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी की जीत और सीएम धामी की हार के बाद जहां सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। तो वहीं अब सीएम धामी के दिल्ली दौरे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुष्कर सिंह धामी कल दिल्ली जाएंगे। जहां वह पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है की पार्टी आलाकमान हार के बावजूद मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पुष्कर सिंह धामी पार्टी आलाकमान से निर्देश लेने दिल्ली जाएंगे।
आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भले ही अपनी विधानसभा सीट में हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन धामी ने विधानसभा चुनाव में जगह जगह जाकर पार्टी के लिए माहौल बनाने का काम किया एस एम एस सूत्र बताते हैं कि दिल्ली आलाकमान यह मैसेज देना चाहती है की पार्टी अपने सीएम को नहीं अकेला नहीं छोड़ेगी ऐसे में माना जा रहा है कल पुष्कर सिंह धामी को पार्टी आलाकमान बता सकता है कि उन्हें फिर से सीएम बनाया जाएगा। हालांकि सीएम की रेस में कहीं और नेता भी हैं लेकिन हार के बावजूद पुष्कर सिंह धामी सब पर भारी नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रण संपन्न हो चुका है। 2022 के चुनाव में भाजपा ने बहुमत का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा ने 47 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ उत्तराखंड में सरकार रिपीट न होने का मिथक भी टूट चुका है। पिछले 4 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने 2 बार कांग्रेस तो 2 बार भाजपा को सत्ता का चाबी सौंपी। लेकिन पहली बार भाजपा उत्तराखंड में रिपीट हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
