हल्द्वानीः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। हल्द्वानी परिक्षा देने आ रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से आ रहा था रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने भाई-बहनों का एकमात्र सहारा था। युवक के माता पिता नहीं थे। अब बड़े भाई की मौत की खबर से छोटे भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रामपुर के दढ़ियाल का रहने वाला निक्की चौहान पुत्र रामोतार सिंह का एसएससी सीजीएल की परीक्षा का सेंटर हल्द्वानी में पड़ा था। वह सुबह लगभग सात बजे अपने दोस्त सोनू पुत्र अमरपाल सिंह उर्फ बवली के साथ हल्द्वानी के लिए निकला था। इसी दौरान मुरादाबाद नैनीताल मार्ग पर स्थित उत्तराखंड के बरैनी गांव के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में निक्की चौहान ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक को दोस्त गंभीर घायल हो गया है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं हादसे की सूचना पर घटना से निक्की के गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि पांच साल पहले ही मृतक निक्की के पिता की मौत हो चुकी है। निक्की ही छोटे भाई-बहन एकमात्र सहारा था। अब इस घटना के बाद मृतक के भाई और बहन का रो – रोकर बुरा हाल है। अब बहन और भाई की परवरिश कौन करेगा, ये सवाल खड़ा हो गया है।

Latest News -