देहरादून
Big News: उत्तराखंड में तीन साल के एकलौते बेटे को गोद में लेकर नदी में कूदा पिता, नहीं मिल रहा कोई सुराग…
ऋषिकेशः उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक पिता अपने एकलौते बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गया है। बताया जा रहा है कि युवक कार सहित नदी में कूदा है। पिता पुत्र की तालाश में एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की टीम के साथ दो गोताखोर खोजबीन में लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नहर में अब चार राफ्ट लगाई गईं हैं। लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना ऋषिकेश स्थित चीला शक्ति नहर की है। बताया जा रहा है कि यहां भरत विहार ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष ) अपने तीन साल के बेटे को लेकर कार सहित चीला शक्ति नहर में समा गए है। घटना का पता अर्चित के पिता की तहरीर के बाद पता चल सका है। अर्चित के पिता ने सुनील बंसल में ने तीन दिन पूर्व कोतवाली ऋषिकेश में अपने बेटे और पौत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तबसे पुलिस दोनों की तालाश में जुटी थी।
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें अर्चित अपने पुत्र को लेकर कार सहित चीला शक्ति नहर की और जाता दिखाई दिया है। हर में दोनों की काफी तलाश की गई थी, लेकिन इनका पता नहीं चल सका है। मंगलवार को रेस्क्यू कार्य में राफ्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। अब नहर में चार राफ्ट उतारी गई हैं। अभी तक कार के अवशेष के रूप में रेस्क्यू टीम को आल्टो कार के शीशे में लगने वाला रबड़ ही मिल पाई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



