उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में वाहन चालको के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कराना होगा ये काम, आदेश जारी…
देहरादून : उत्तराखंड में वाहन चालको के लिए जरूरी खबर है। अगर आप का वाहन पुराना है और आपने अभी तक जीपीएस नहीं लगाया है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिवहन विभाग ने अपना आदेश निरस्त कर नया आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत पुराने व्यावसायिक वाहनों पर जीपीएस नहीं लगाया जाएगा। अनिवार्य रूप से जीपीएस लगाने संबंधी आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने परिवहन मुख्यालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं को देखते हुए पुराने वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता नहीं रखी जाएगी। यात्रा के दौरान जांच में वाहन संचालकों को अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड के साथ बनने वाले ट्रिप कार्ड के संबंध में जल्द ही परिवहन विभाग और पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। चारधाम यात्रा से पहले किराया बढ़ोतरी पर निर्णय लिए जाने की भी बात कही।
गौरतलब है कि इससे पहले शासन ने पहले दुपहिया, ई-रिक्शा और तिपाहिया वाहनों को छोड़ सभी में जीपीएस लगाने को अनिवार्य किया गया। टैक्सी, निजी कार, बस, खनन वाहनों समेत अन्य सवारी व माल वाहक वाहनों में 20 अप्रैल से जीपीएस लगा होना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने इस आदेश को निरस्त कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
