पौड़ी गढ़वाल
बड़ी खबरः विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, उत्तराखंड में जल्द बनेगे नए जिले, कवायद शुरू…
कोटद्वारः उत्तराखंड में एक बार फिर नए जिलों की बात शुरू हो गई है।विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान आया है। खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार जिला बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कोटद्वार को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जितनी मेहनत लगेगी या फिर उन्हें कहीं भी जाना होगा, वो जाएंगी। वहीं उन्होंने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने की भी जानकारी दी। जहां कोटद्वार के जिला बनाने के बयान से सियासी पारा गरमा गया है। वहीं नए जिलों का मुद्दा बाहर आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ल्द ही कोटद्वार नया जिला बनेगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर ऋतु खंडूडी ने कहा कि यह सब जानते हैं कि नियमत: 1 जिले में एक मेडिकल कॉलेज होता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज बनने के लिए कोटद्वार का जिला होना जरूरी है। लिहाजा पहले जिले की लड़ाई लड़नी चाहिए। जिले की बात करनी चाहिए। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कोटद्वार जिले का समर्थन करती हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हामी भरी। आपको बता दें कि निशंक सरकार में 15 अगस्त 2011 को यमुनोत्री, रानीखेत, डीडीहाट और कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। चुनावी साल में हुई इस घोषणा का शासनादेश भी जारी कर दिया गया था, लेकिन गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। नतीजा ये रहा कि जीओ जारी होने के 11 साल बाद भी चारों जिले अस्तित्व में नहीं आ पाए।
वहीं ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय भी जल्द मिलने जा रहा है। जिसका शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र करेंगे। ऐसे में कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वहीं, लालढांग चिल्लरखाल मोटरमार्ग के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा की इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई है। फिलहाल एंपावर्ड कमेटी के निर्णय का इंतजार है. अगर एंपावर्ड कमेटी इजाजत देती है, तो ठीक है. वरना अधिकारियों को दूसरी व्यवस्था करने को कहा गया है। ताकि वह समय पर एस्टीमेट भी तैयार कर लें. वित्त की व्यवस्था हम करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
