देश
Big Breaking: CBSE बोर्ड ने जारी की नई गाइडलाइंस, होम सेंटर पर नहीं होगी परीक्षाएं, जानें बदलाव…
दिल्लीः सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 होम सेंटर पर नहीं होगी। जिसको लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 को दो टर्म में आयोजित किया जा रहा है। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, जबकि सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड मिलने शुरू हो गए हैं। गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम गाइडलाइंस
1- सीबीएसई बोर्ड 10वीं का पहला पेपर यानी इंग्लिश एग्जाम 27 अप्रैल 2022 को होगा।
2- परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। स्टूडेंट्स को हर समय फेस मास्क लगाकर रखना होगा।
3- परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स को 10 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
4- आंसर कॉपी पर रोल नंबर लिखने के लिए जो भी निर्देश दिए जाएंगे, स्टूडेंट्स को उनका पालन करना होगा।
5- अगर कोई भी स्टूडेंट चीटिंग करते हुए पकड़ा गया तो बोर्ड उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है।
6- सोशल मीडिया पर प्रचलित फेक न्यूज पर विश्वास न करें और न ही किसी तरह की अफवाह उड़ाएं।
7- अपने साथ नीले रंग का बॉलपेन/जेल पेन/फाउंटेन पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, ज्योमेट्री बॉक्स, ब्रश, एडमिट कार्ड, स्कूल का आइडेंटिटी कार्ड, फेस मास्क और ट्रांसपेरेंट पाउच में 50 मिली हैंड सैनिटाइजर लेकर जाएं।
8- परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न जाएं।
9- रेगुलर स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देनी होगी, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे।
10- रेगुलर स्टूडेंट्स उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिनकी जानकारी उनके स्कूल ने बोर्ड को दी होगी।
11- प्राइवेट स्टूडेंट्स सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जो उन्होंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में भरे होंगे।
12- प्रश्न पत्र में कोई भी गड़बड़ी होने की स्थिति में सीबीएसई बोर्ड अपनी पॉलिसी के तहत सूचना जारी करेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। सिंगल सिटिंग में सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक परीक्षा होगी। टर्म-2 की परीक्षा में सीबीएसई ने पैटर्न में बदलाव किया है। दोनों ही बोर्ड की कक्षाओं में इस बार बचे हुए 50 फीसद सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। क्योंकि टर्म-1 की परीक्षा में 50 फीसद सिलेबस में सवाल आ चुके हैं। 10 व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आफलाइन होंगी। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में हो चुकी है और दूसरे टर्म की 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। परीक्षा में आब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्न को हल करने होंगे। परीक्षा को लेकर एक कक्षा रूम में 20 विद्यार्थी ही बैठकर परीक्षा दे सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों से संवाद किया
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्बन डाइऑक्साइड को सूरज की रोशनी से नवीकरणीय ईंधन में बदला
स्टील की पटरी पर टिके हैं धरती के सपनों की रेल, इंजन है भारत
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह
