उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां 19 मई को होगा उपचुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट, देखें आदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड में उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उधमसिंहनगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा के अध्यक्ष पद (अनारक्षित) एवं नगर पंचायत, शब्दिगढ़ अध्यक्ष पद (अनारक्षित) के रिक्त पद पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसुचना जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचना के तहत उधमसिंहनगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा के अध्यक्ष पद (अनारक्षित) एवं नगर पंचायत, शब्दिगढ़ अध्यक्ष पद (अनारक्षित) के रिक्त पद पर 19 मई को चुनाव होगा। इसके लिए 5 से 6 मई तक नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा। इसके बाद 7 मई को पत्रों की जांच की जाएगी। 8 मई को नामांकन पत्र वापसी की तिथि तय की गई। इसके बाद 8 को ही प्रतीक चिंहों का आवंटन किया जाएगा। 19 मई को चुनाव के बाद 21 मई को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 243-यक तथा उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, (1916) अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश 2002 की धारा 44- क के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें