उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, जल्द करें आवेदन…
देहरादूनः अगर आप डीएलएड करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने डीएलएड प्रवेश परिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एजीमेंट्री एजूकेशन) प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर लें।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आवेदन कम आने से परिषद ने इसकी तिथि 29 अप्रैल शाम पांच बजे तक बढ़ा दी है। जबकि रात 11:59 बजे तक आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। जिनका शुल्क जमा नहीं होगा उनके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी होना जरूरी है। एक मोबाइल नंबर व एक ईमेल आईडी पर एक ही आवेदन स्वीकार होगा। आनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
गौरतलब है कि प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए परिषद ने वर्ष 2020-21 के नाम से 25 मई को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। प्रवेश परीक्षा में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को दो साल का उनके जिलों में प्रशिक्षण कराया जाता है। छह अप्रैल से 26 अप्रैल आवेदन भरने की अंतिम तिथि थी। लेकिन 25 अप्रैल शाम पांच बजे तक 29467 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया था। इसमें से केवल 21089 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन का शुल्क जमा किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें