उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, हाईकमान को भेजे पांच नाम…
देहरादूनः उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी है। चंपावत में जहां सीएम धामी मेगा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है तो वहीं कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए हाईकमान को प्रत्याशियों के पांच नाम भेजे है। बताया जा रहा है कि पांच कांग्रेस नेता ने चुनाव के लिए दावेदारी की है। बैठक के बाद इन पांचों के नाम हाईकमान को भेजे गए है। अब हाईकमान के फैसले का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चम्पावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है। ये बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप चुनाव की रणनीति तैयार की गई। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी एवं लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की मौजूदगी में पांच प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की। सभी नाम पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए हैं।
बैठक के बाद पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे खटीमा के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश के साथ उप चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता से काम करेंगे। कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश के साथ उप चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि चम्पावत विधानसभा से उप चुनाव लडऩे के लिए पांच नाम सामने आए हैं। इनमें से किसी एक का नाम शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
