पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड में सीएम योगीः अपने गांव पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद, सुबह बच्चों संग ऐसे बिताया समय…
पौड़ी: उत्तराखंड में इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर हैं। सीएम योगी लंबे अरसे के बाद अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे है। यहां उन्होंने अपनी माता का आर्शिवाद लिया। मंगलवार को अपने घर मे ही रहें। वहीं आज सुबह सुबह वे गाँव घूमने निकल पड़े। जहाँ परिजनों के साथ उन्होंने भ्रमण किया। वहीं रास्ते मे उन्होंने बच्चों संग सहज रूप समय बिताया और फोटो खिचवाई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम योगी मंगलवार को अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य स्वजनों से मुलाकात की। जहां उनका ग्रामीणों ढोल दमाऊं थाप और मशकबीन की धुन पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सीएम योगी ने अपने घर पहुंचकर अपने भाई बहनों और मां से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया।
वहीं इससे पहले सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि 2005 के बाद इस महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है। वह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने आज इस महाविद्यालय में साइंस की कक्षाएं भी संचालित करने की घोषणा की है। अपने गुरू को याद करते हुए सीएम योगी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपनी गुरू की प्रतिमा का आज अनावरण करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरुजनों को सम्मानित करने पर भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें