देहरादून
इबारत: उत्तराखंड के बदलते, संवरते सरकारी स्कूलों की जरा इन तस्वीरों को भी देखिए, वाह कहने पर होंगे मजबूर…
देहरादून। जी हां हम किसी रइस या फिर उद्योगपति के निजी स्कूल की बात नहीं कर रहे हैं। यह स्कूल उत्तराखंड सरकार का अपना स्कूल है,खास बात यह है कि इस स्कूल में प्रवेश करते ही द्रोण नगरी की मान्यता चरितार्थ हो रही है। एजुकेशन हब कहे जाने वाले देहरादून में सरकारी स्कूलों का ढांचा अब हाई क्लास हो चुका है। दरअसल ये स्कूल देहरादून के रायपुर ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ है। जहां बिल्डिंग से लेकर पठन पाठन तक दिल्ली के टॉप स्कूलों को फेल करता नजर आ रहा है। इसे देख कहा जा सकता है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के दिन बहुरने लगे हैं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों और बच्चो को सरकारी स्कूलों में जाने में अब कोई असमंजस नही होगा।
बता दें, राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक के बंजारावाला संकुल के अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ उत्तराखंड के अन्य सरकारी स्कूलों के लिए आदर्श स्थापित कर रहा है। इस सारे मिशन के सूत्रधार कोई कार्यदायी संस्था नहीं बल्कि विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद सिंह सोलंकी हैं,पिछले 6 वर्षों में स्कूल ने पठन पाठन से लेकर यंहा की व्यवस्थाओं में ऊंचे पायदान पर कदम रखा है, कह सकते हैं कि निजी विद्यालयों में शायद ही इस स्कूल जैसा हो, जहां फीस तो सरकारी लेकिन पठन पाठन और सौन्द्रीयकर्ण हाई क्लास है। अरविंद सोलंकी ने वर्ष 2016 में विद्यालय की कमान संभाली थी, उस वक्त विद्यालय में छात्र संख्या मात्र 61 थी जो आज उनके व उनके स्टाफ की कड़ी मेहनत से बढ़कर 147 हो चुकी है जो कि बड़ी उपलब्धि है। यहीं नहीं सोलंकी ने विद्यालय में भवन जीर्णोद्धार के साथ साथ पठन पाठन की भी अलग परिपाटी तैयार की है।
विद्यालय में बच्चों को सरल विधि से गणित की पहेलियों को सुलझाने के साथ-साथ, भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व मानचित्र को शानदार चित्रकारी से प्रदशित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य का मानचित्र व राजकीय प्रतीकों को भी बेहतर ढंग से दीवारों पर बनाया गया है। खास बात यह भी है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन में स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना भी विद्यार्थियों को खिलाया जाता है जिससे वे स्वस्थ रहें। विद्यालय में कुल 8 स्टाफ कार्यरत है जिसमें प्रधानाचार्य अरविंद सोलंकी सहित पाँच शिक्षक ऊषा चौधरी, रुचि सेमवाल,मीना घिल्डियाल, मधुलिका व तीन भोजन माताएं लक्ष्मी देवी,विमला देवी,व नीलिमा थापा शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
