उत्तराखंड
बधाईः उत्तराखंड के शान मिश्रा की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगे मुख्य किरदार…
देहरादूनः उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा अपनी प्रतिभा के दम से अब मायानगरी मुंबई में जाकर भी अपना नाम बना रहे हैं। इसी कड़ी में अब देहरादून के थिएटर से अभिनय की शुरुआत करने वाले शान मिश्रा का नाम जुड़ गया है। शान जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शान मिश्रा के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फिल्म की शूटिंग जून माह के अंत तक ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी में होंगी। शूटिंग से पहले ही शान और उनके साथ के कलाकार मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात करेंगें। बताया जा रहा है कि शान ने उत्तराखंड से ही अपनी पढाई की है। शान मिश्रा की पढ़ाई कारमन स्कूल से हुई। वर्ष 2013 से 2016 तक अविकल थिएटर ग्रुप से जुड़े हुए थे। वर्ष 2018 में वह मुंबई चले गए थे। यहां कई टीवी धारावाहिक में भी काम कर चुके हैं।
बचपन से ही अभियन का शौक रखने वाले शान ने देहरादून से मुंबई तक के सफर में उन्होंने कई पड़ावों को पार किया। उन्होंने वर्ष 2014-15 में सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का खिताब जीता। इसके अलावा 2018 में दिल्ली में यंग अचीवर्स नेशनल अवार्ड जीता। साथ ही वर्ष 2013 में मिस्टर आईएमए समेत स्थानीय स्तर पर कई खिताब जीते।
मुंबई में जाने के बाद शान ने कई वेब सीरीज में काम किया। इसके अलावा साल 2018 में दिल्ली में यंग अचीवर्स नेशनल अवार्ड जीता। बता दें कि शान सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल के अलावा आजाद चैनल पर प्रसारित लवपंथी में अर्जुन पंडित का मुख्य किरदार निभा चुके हैं। अब तक तीन वेब सीरीज में शान मुख्य किरदार के रूप में काम कर चुके हैं। अब वह बड़े पर्दे पर आने वाले है। उत्तराखंडवासियों को उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
