हरिद्वार
जरूरी खबरः अगर हरिद्वार जाने का बना रहे प्लान तो पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी फजीहत…
हरिद्वारः अगर आप हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे है। यहां हरिद्वार से होते हुए कहीं जा रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि इस बार गंगा दशहरा 9 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में विशेष शुभ संयोग भी बन रहे हैं। लिहाजा, इस बार गंगा दशहरा काफी खास रहेगा। भारी मात्रा में श्रद्धालु गंगा स्नान को आएंगे। जिसे देखते हुए शासन ने हरिद्वार में रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है। पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए अपना रूट प्लान (Haridwar traffic route divert) जारी कर दिया है। 8 जून की मध्यरात्रि के बाद से 11 जून तक हरिद्वार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
ये रहेगा यातायात प्लान:
दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा। छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जायेगा।
रोडीबेलवाला/पन्तद्वीप पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किया जायेगा। इमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजा जाएगा।
दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर- छुटमलपुर- बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा। नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा व मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़ छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून- बिहारीगढ़- छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
