उत्तराखंड
IND Vs SA: उत्तराखंड के ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान, पहली बार इस वजह से मिली कमान…
देहरादूनः उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत देश दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते लोहा मनवा रहे है। पंत को अब भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बीसीसीआई की ओर से ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहलेतगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। केएल राहुल की चोट इतनी गंभीर है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे। बीसीसीआई की ओर से ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी और हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए हैं। सीरीज में रोहित के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राहुल को दाहिनी ग्रोइन चोट लगी है। वहीं दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप के दाहिने हाथ में चोट लग गई, जहां गुरुवार को पहला मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि घायल खिलाड़ियों की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। राहुल और कुलदीप दोनों बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट करेंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी चोट का आगे आकलन करेगी और फैसला करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन हुआ सख्त तो खुलने लगा स्कूल फीस बढोतरी का खेल
घंटाघर चौक की बदलती तस्वीर, सौन्दर्यीकरण से जनता में खुशी की लहर
देहरादून के इन तीन निजी अस्पतालों में जारी रहेगी गोल्डन कार्ड की सुविधा
रामनगर अस्पताल में ई-रिक्शा से शव ढोने की घटना पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की
