देहरादून
जब देहरादून की सड़कों पर दौड़ते नजर आए सीएम धामी, लोगों से की ये अपील, दिया संदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून की सड़कों पर सीएम धामी दौड़ते नजर आए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम के दौरान घंटाघर से एमकेपी चौक तक दौड़ लगाई। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और अधिकारी नजर आए। इस दौरान सीएम धामी ने योग के प्रति युवाओं एवं जनता को जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यह मेरा ड्रीम सिटी’ के साथ लोगों से जुड़ने की अपील भी की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजधानी दून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने योग के प्रति युवाओं एवं जनता को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं उन्होंने कहां दौड़ की अगुवाई कर रहे एनसीसी युवाओं को देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का सभी से आग्रह किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में योग को मान्यता दिलवाई। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है, साथ ही संस्कृति, धर्म, भारत की परंपराओं के संरक्षण का कार्य आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है। इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। ‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यह मेरा ड्रीम सिटी’ के साथ आप सभी जुड़े और अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाएं। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता को सहभागिता से किया जाने वाला कार्य बताया। उन्होंने कहा हम इकोलॉजी एवं इकोनामी में समन्वय बनाकर देहरादून शहर का विकास करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
