उत्तराखंड
Govt. Jobs: उत्तराखंड में यहां भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन, शैक्षिक योग्यता सहित जानें डिटेल्स…
Govt. Jobs: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
आयोग ने सहायक रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। UKPSC Assistant Registrar Exam 2022 आयोग द्वारा कुल 15 रिक्तियां निकाली गई है, जिनमें से 13 रिक्तियां सहायक रजिस्ट्रार (उच्च शिक्षा विभाग) के पद के लिए और 2 सहायक रजिस्ट्रार (संस्कृत शिक्षा विभाग) के पदों के लिए हैं। जनरल , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 176.55 रुपये है जबकि एससी – एसटी के लिए 86.55 रुपये है । आवेदक आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं ।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है । आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी , अंग्रेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए । आवेदकों की आयु एक जुलाई को 30 से 45 वर्ष होनी जरूरी है । भर्ती के लिए 150 अंकों की दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा होगी । इसके बाद 800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी । इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू होगा ।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
- सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2022 अधिसूचना पर जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- “सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन” के सामने।
- “आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
