उत्तराखंड
Uttarakhand News: कुमाऊं और गढ़वाल की दूरी होगी कम, सफर होगा आसान, इस योजना को मिली मंजूरी, जानें…
Uttarakhand News: धामी सरकार राज्य में विकास के पथ पर है। लोगों को राहत देने और पहाड़ का सफर आसान करने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी मे उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के लिए कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी से डबल लेन सड़क बनाने की शुरूआत की जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग-हल्द्वानी मोटर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इस योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। टू लेन बनने के बाद हल्द्वानी से कर्णप्रयाग की दूरी 2 घंटे कम हो जाएगी। इस निर्माण को 4 फेज में पूरा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीचो बीच ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक डबल लेन सड़क बनाने की मंजूरी मिली है। जो कि राज्य के पर्वतीय हिस्सों को जोड़ेगी। लगभग 235 किलोमीटर लंबी इस डबल लेन का काम 4 चरणों में होगा इस मार्ग में दो स्थानों पर दो 2 किलोमीटर की टनल भी प्रस्तावित है पहली टनल द्वाराहाट और दूसरी पांडूखाल में बनेगी। बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के जोली कोर्ट से कर्णप्रयाग तक सिंगल रोड थी जिसे चार चरणों में चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित किया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-109 कुमाऊं को उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जिलो से जोड़ता है। इस निर्माण के बाद नैनीताल-हल्द्वानी के पास ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, क्वारब, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, चौखुटिया, पांडवाखाल, गैरसैंण और कर्णप्रयाग जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा द्वाराहाट और पांडुवाखाल में दो-दो किमी लंबी टनल बनाने का प्लान है। इनकी डीपीआर 31 अक्तूबर तक जमा कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कनेक्टिविटी को देखते हुए चौड़ीकरण योजना को मंजूरी दी गई है इस सड़क को बनने से भविष्य में गैरसैंण के भी राजधानी बनने की संभावनाओं को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर के तहत डबललेन पहले से ही बन चुकी है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि अक्टूबर 2022 तक इसकी डीपीआर जमा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें