उत्तराखंड
Sarkari Naukri: ग्रेड C और D के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इन मंत्रालयों में मिलेगी नौकरी, पढ़ें डिटेल्स…
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 20 अगस्त 2022 से स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी मिलेगी। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने और अन्य जानकारी पाने के लिए पढ़ें।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसी के साथ ही एसएससी स्ट्रेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर, 2022 है। एसएससी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की जाएगी।
एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के तहत भारत सरकार विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में नियुक्ति मिलेगी । वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) में ज्वॉनिंग मिलेगी।स्टेनोग्राफर बीआरओ यानी ग्रुप डी के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का अनिवार्य रूप से भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करने से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन पोर्टल पर लॉग इन करें और इच्छित पद के लिए आवेदन करें।
- इसके बाद अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और शुल्क का भुगतान के लिए आगे क्लिक करें।
- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंट आउट ले लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
