उत्तराखंड
Uttarakhand News: BJP ने नेताओं को दिए ये सख्त निर्देश, भर्ती घोटालों पर नहीं देंगे बयान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले (Assembly Recruitment Scam in Uttarakhand) को लेकर सियासत गर्म है। नियुक्तियों में धांधली का मामला सामने आने के बाद जहां सरकार सवालों के घेरे में है तो वहीं पार्टी ने बीजेपी नेताओं को खास कर विधायकों को घोटाले से संबंधित विषय पर बयानबाजी न करने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा प्रदेश संगठन ने बयानबाजी पर विराम लगाते हुए पार्टी नेताओं को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी ने जिन प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट को इस विषय पर बोलने के लिए अधिकृत किया है वह भी पार्टी लाइन के अनुरूप ही अपना बयान देंगे और इसके हिसाब से अन्य संगठन के कार्यों के लिए पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौहान ने कहा कि अध्यक्ष के तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप सभी प्रदेश पदाधिकारियों विधायकों और मीडिया प्रवक्ताओं को यह दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि पार्टी लाइन के अनुरूप ही उनके द्वारा मीडिया में अपना वक्तव्य दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें