टिहरी गढ़वाल
Tehri News: यहां पहाड़ी से गिरा मलबा, मार्ग बाधित, फंसे यात्री…

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है। भूस्खलन के कारण कई मार्ग बाधित हो गए है। इसी कड़ी में टिहरी से भी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पांगरखाल में नई टिहरी-भागीरथी पुरम रोड सुबह मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पांगरखाल में चट्टान से भूस्खलन हो रहा है। बड़े-बड़े पत्थर सड़क मार्ग पर गिर रहे हैं, जिस कारण वहां से वाहनों का संचालन खतरे का बड़ा कारण बन गया है। बताया जा रहा है कि सड़क यातायात के लिए खुलने के इंतजार में सुबह से वहां लोग भूखे प्यासे फंसे रहे। हालांकि, मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लग गई।
वहीं दूसरी ओर नैनीताल में भी भारी वर्षा के चलते जिले के दो राज्य मार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग बंद हो गए। वर्षा के चलते शहर का जनजीवन ठहरा हुआ है। रोजमर्रा के कार्य करने के लिए लोगों की आवाजाही भी थमी हुई है। वही लगातार हो रही वर्षा नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई है। वर्षा से नैनी झील का जलस्तर 10 फीट से करीब पहुंच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
