उत्तराखंड
स्टिंग मामले में सीएम त्रिवेंद्र पर इंदिरा हृदयेश का पलटवार
हल्द्वानीः बीते दिनों दिल्ली में उमेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कई गंभीर आरोप लगाया था. इस दौरान शर्मा ने सीएम के खिलाफ कई स्टिंग जारी किया था. जिसपर सियासी तेज हो गई है. वहीं, मामले पर विपक्ष बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से मामले पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है.नेता प्रबता दें कि बीते दिन उमेश कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए मुख्यमंत्री और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के मद्देनजर उन्होंने कुछ सबूत भी पेश किये. वार्ता के दौरान उन्होंने जो आरोप लगाये, वह झारखंड में बीजेपी के एक नेता को गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने और उत्तराखंड में खनन के कारोबार से संबंधित थे. इन आरोपों को लेकर उमेश शर्मा ने सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज और वीडियो फुटेज पत्रकारों को सौंपे. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है. तिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री को सामने आकर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्टिंग मामले में विपक्ष सीएम से सफाई मांगेगा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के स्टिंग को देखकर कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेंगी…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

You must be logged in to post a comment Login