उत्तराखंड
Uttarakhand News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UKSSSC भर्ती मामले में CBI जांच की याचिका ख़ारिज…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्ती धांधली मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी भर्ती मामले में सीबीआई कि जांच को लेकर दायर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की याचिका को खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले को आज 12 अक्टूबर को सुरक्षित रखे निर्णय को सुनाते हुए एस.आई.टी.की जांच पर भरोसा जताते हुए ये निर्णय लिया है। सरकार की तरफ से महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व जीए गजेंद्र सिंह संधू ने कहा कि 80 प्रतिशत जांच पूरी हो चुकी है। 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोई संदेह नहीं है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कांग्रेस नेता और उपनेता प्रतिपक्ष विधायक भुवन कापड़ी ने उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर कहा था कि यू.के. एस.एस.एस.सी.परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जाँच एस.आई.टी.सही तरीके से नहीं कर रही है। अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई है वो छोटे छोटे लोगों की हुई है। उन्होंने इस मामले की जाँच एस.टी.एफ.से हटाकर सी.बी.आई.से कराने की कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें