उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: SSP की बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, जानें मामला…
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने डूयुटी के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर सिपाही को सस्पेंड किया है। बताया जा रहा है कि मामला दो पक्षों के झगडे से जुड़ा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रूद्रपुर में दीपावली वाली रात मेट्रोपोलिस में झगड़े के बाद एक युवक की हत्या हो गई थी। मामले की समय पर सूचना मिलने के बावजूद पुलिसकर्मी ने कार्रवाई नहीं की थी। बताया जा रहा है कि वारदात से पूर्व सिडकुल चौकी में तैनात कांस्टेबल को दो-तीन बार विवाद की सूचना दी गई थी। लेकिन वह समय से मौके पर नहीं पहुंचा था।
रिपोर्टस की माने तो नैनीताल हाईवे से लगे पॉश कालोनी मेट्रोपोलिस गेट पर सोमवार रात बिलासपुर के दलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस सिपाही की लापरवाही भी सामने आई है। इसका पता चलते ही अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य हत्यारोपित गुरवीर सिंह, प्रभजोत सिंह के साथ ही कंवल सिंह, अमनदीप सिंह और जतिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक नामजद समेत पांच-छह अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें