उत्तराखंड
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 30 हजार पदों पर होगी जल्द भर्ती, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश, पढ़ें…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी विभागों खाली 30 हजार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा, जिन्हें भरने की कवायद तेज की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य के खाली पड़े 30,000 पदों को भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जहां हाल ही में सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक के दौरान भर्ती के लिए विभागों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है। वहीं सीएम धामी ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिले ऐसे में हम निष्पक्ष परीक्षाओं हेतु जल्द ही उत्तराखंड में सख्त अध्यादेश लाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से रिक्त पड़े पदों की सूची मांगी गई है, ताकि जल्द से जल्द भर्ती कराई जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े करीब 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की हालिया रिपोर्ट में उत्तरांखड सरकार रोजगार देने के मामले में सुधार हुआ है। 31 अक्टूबर तक की इस रिपोर्ट में उत्तराखंड बेरोजगारी दर कम होने के मामले में उत्तराखंड तीसरे स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गया है। सितंबर में बेरोजगारी दर 0.5 फीसदी थी, जो अक्टूबर में 3.4 पहुंच गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें