उत्तराखंड
Job Update: उत्तराखंड के इस विभाग में 1500 पदों पर जल्द होगी भर्ती, कर लें तैयारी, पढ़ें डिटेल्स…
Job Update: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही स्वास्थय विभाग में बंपर भर्ती होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे नर्सिंग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस भर्ती पर सहमति मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नर्सिंग की भर्ती पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक अब हटा दी गई है। जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि इन पदों को भरे जाने के प्रस्ताव को तैयार कर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेज दिया है। अब अगले 3 महीने के भीतर इन खाली पड़े 1500 पदों को भर दिया जाएगा।
रिपोर्टस की माने उत्तराखंड में मेडिकल एजुकेशन में करीब 1300 नर्सिंग के पद खाली हैं। जबकि 664 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद भी खाली पड़े हैं, जिन्हें भरा जाना है। ऐसे में इन पदों को भरने की कवायद तेज है गई है। कहा जा रहा है कि आगामी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इन 1300 पदों पर होने वाले नर्सों की भर्ती के लिए मंत्रिमंडल की सहमति मिल जाएगी। जिसके बाद इन नर्सिंग के पदों को भरने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
