उत्तराखंड
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने इस भर्ती में किया बदलाव, जानें डिटेल्स…
UKPSC Update: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के पदों के आरक्षण में संशोधन किया गया हैं। बताया जा रहा है कि जिलों से आए संशोधित अधियाचन के आधार पर भर्ती पदों में यह बदलाव किया गया है। इसके तहत 45 पद बढ़े हैं और करीब इतने ही घटाए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 अक्तूबर को सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे। इसमें अब संशोधन किया गया है।
ये बदलाव जिलों से संशोधित अधियाचन के अनुसार विभिन्न विभागों में आरक्षणवार पद संख्या में किया गया है। जिसकी नई सूची जारी की गई है। इन पदों पर 12 फरवरी को भर्ती परीक्षा होनी है। हालांकि इससे कुल पदों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है।
किस विभाग में पहले और अब कितने पद
कोषागार अल्मोड़ा 17- 20
कोषागार, टिहरी 17-17
कोषागार, गढ़वाल 23-38
कोषागार, यूएसनगर 15-16
कोषागार, रुद्रप्रयाग 09-10
कोषागार, पिथौरागढ़ 19-23
कोषागार, देहरादून 20-28
कोषागार, चमोली 15-24
कोषागार, नैनीताल 09-12
कोषागार, हरिद्वार 07-08
कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय 63- 19

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
