चमोली
औली में विंटर सीजन का पर्यटकों में भारी उत्साह- होटलों की बुकिंग फूल…
गौचर / चमोली। जोशीमठ- औली में विंटर सीजन को लेकर गढवाल मंडल विकास निगम के साथ ही स्थानीय लोगों के होटलों की बुकिंग 20 दिसम्वर से लेकर पांच जनवरी तक पूरी हो गई है।
औली में हर वर्ष नये साल व क्रिसमस को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक औली के दीदार के लिये औली पहुचते है। इस वर्ष भी औली में पर्यटन सीजन को लेकर आने वाले पर्यटक औली मे होटलों की बुकिग की जानकारी ले रहे है।
गढवाल मंडल विकास निगम औली के प्रवन्धक नीरज उनियाल का कहना है कि औैैैली मे गढवाल मंडल विकास निगम के होटल 22 दिसम्वर से लेकर तीन जनवरी तक फुल हो गये है।
जवकी औली मे होटल व्यवसाय से जुडे अजय भटृ का कहना है कि 20 दिसम्वर से पांच जनवरी तक उनके होटल की बुकिंग पूरी हो गई है। औली में सभी प्राइवेट होटलों की बुकिंग लगभग पूरी हो चूकी है।
पर्यटक औली में होटलों की बुकिंग को लेकर जानकारी ले रहे है। उन्होने बताया कि क्रिसमस व नये साल को लेकर औली मे ंबुकिंग के बाद ही जोशीमठ में भी होटलों की बुकिंग शुरु हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



