देहरादून
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंची देहरादून, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया राष्ट्रपति का स्वागत…
देहरादून। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शाम 3:45 पर दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची।
जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुष्पगुच्छ राष्ट्रपति का स्वागत किया।
जिसके बाद राष्ट्रपति को सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद एमआई-17 हेलीकॉप्टर में बैठकर देहरादून को रवाना हुई।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुल 3 हेलीकॉप्टरों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी। जिसमें से एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू देहरादून को रवाना हुई।
राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल भी हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हुए।
राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंची हैं।
दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वो शुक्रवार शाम को देहरादून से हेलीकॉप्टर से वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
और जॉलीग्रांट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली को रवाना होंगी।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई, कैबिनेट मंत्री
सौरव बहुगुणा, मुख्य सचिव डॉ एसएस सिंधु आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
