देश
7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानें कर्मचारियों के पैसों का क्या होगा…
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है। 18 महीने के डीए एरियर यानि महंगाई भत्ते को लेकर कर्मियों को बड़ा झटका लगा है। कर्मियों के बकाया को लेकर सरकार ने राज्यसभा में लिखित जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अब 18 महीने का डीए बकाया (DA Arrears) नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि तीन किस्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से राज्यसभा में जानकारी दी है। जिससे कर्मियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि महंगाई भत्ते यानी DA के 18 महीने का बकाया नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे राठवा ने सवाल पूछा कि क्या सरकार कर्मचारियों को उनके डीए एरियर का पैसा देगी… तो इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरफ से 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कई मांगे आ रही हैं, लेकिन कोरोना काल में प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से इस पैसे को जारी किए जाने का कोई प्लान नहीं है।
बताया जा रहा है कि कोविड-19 काल में DA की तीन किस्त (1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020, 1 जनवरी 2021) रोक दी गई थी। इसके बाद सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बहाल कर दिया। लेकिन, पिछले 18 महीने के अटकी तीन किस्त के पैसा का कोई जिक्र नहीं किया। जिससे कर्मियों को उम्मीद थी कि उनका रुका हुआ पैसा मिलेगा। लेकिन अब ये उम्मीद टूट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें