नैनीताल
Uttarakhand News: यहां सवारी बन सिटी बस में बैठे आरटीओ, सामने आया सफर के साथ चालक-परिचालक का सच, होगी कार्रवाई…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बसों में मनमाना किराया वसूलने, महिला यात्रियों को सीट न देने व उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने, चालक एवं परिचालक के वर्दी में न होने की शिकायतें लगातार सामने आती रहती है। इन्हीं अव्यवस्थाओं की शिकायतों पर एक्शन लेते हुए हल्द्वानी में आरटीओ संदीप सैनी खुद यात्री बन बस में सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का जब वास्तविक हाल देखा तो उनका पारा चढ़ गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी से कालाढूंगी रामनगर को चलने वाली बसों की जानकारियां लेने के लिए शनिवार को हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी(RTO) संदीप संदीप सैनी खुद यात्री बस में सवार हुए। जहां आरटीओ ने बकायदा अपना टिकट कटवाया। हल्द्वानी से रामनगर के लिए सफर करने लगे। चालक एवं परिचालक वर्दी में भी नहीं थे और बस में टिकट तक नहीं दिया जा रहा था। बस का ड्राइवर चलती बस में मोबाइल से बात भी कर रहा था. यात्रियों के चढ़ने और खड़े होने वाली जगह पर बड़े बड़े टायर रखे हुए थे।
बताया जा रहा है कि ऐसी लापरवाही देख आरटीओ का पारा चढ़ गया। वहीं, बस जब चेकिंग के लिए रुकी तब चालक व परिचालक को जब आरटीओ के बारे में पता चला तो उनके हाथ पैर फूल गए। जब आरटीओ ने बस चालक और परिचालक से इस बारे में पूछताछ की तो टालमटोल करते नजर आए। जिसके बाद बस चालक परिचालक द्वारा लापरवाही करते हुए परिवहन एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर उसके लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
