उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मैदानों में शीतलहर की चेतावनी…
Weather Update: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है और ठंड में इजाफा हो सकता है। उधम सिंह नगर से लेकर हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। खासकर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। पहाड़ों में पाला और मैदानों में कुहासा दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना रहने का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में कुहासा छाने के साथ ही शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि अभी अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में कोई बदलाव आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन तापमान में और गिरावट आने की आशंका है। कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाये रह सकते हैं। जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है। मौसम के मद्देनजर बच्चे व बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
